free privacy policy generator for adsense
Type Here to Get Search Results !

mayhindi

free privacy policy generator for adsense

how can generate privacy policy online

onlyhindigk.blogspotin
नमस्कार दोस्तों आज में आपके लिए बहुत ही जरूरी और वेबसाइट की रीढ़ कही जाने वाली
 privacy policy page को लेकर जानकारी देने वाला हूँ / मुझसे बहुत से blogger ये 
सवाल पूछते रहते है की
 भाई हम अपने website और blog के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का पेज कैसे बनाये ! दोस्तों हम ज्यादातर अपनी 
वेबसाइट  से related हर problem  का हल google  पर ही सर्च करते है 
जो हमको मिल भी जाता है कभी-कभी 
दूसरी language मिलता है जो हमें समझ में नहीं आती है लकिन में यहाँ आपको बिलकुल सरल भाषा में 
समझाने की कोशिश करूंगा ! प्रिय पाठकों  जैसा की ये तो आपको पता ही होगा की जब तक हम अपने
 blog या website में about us , contact us और privacy & policy का पेज नहीं लगाते है तो हमें अपने 
ब्लॉग के लिए adsense account का aprooval मिलना बहुत मुश्किल होता है! क्योकि मुझे भी अद्सेंसे के
 लिए ६ महीने से ज्यादा वेट किया था क्योकि मैंने बिना किसी जानकारी के उसका wait करता रहा था 
लेकिन बाद मैं मुझे पता चला इस सभी गलतियों के बारे में ! अब आप को कोई tension लेने की कोई 
जरूरत नहीं क्यों की इस समस्या का
you are reading - hindigrammar.xyz
समाधान मिल चूका है !मैंने काफी research की उसके बाद मुझे इसका बहुत ही जबरदस्त solution जो मै भी अपने blog पर apply कर चुका हूँ ! और हर ब्लॉगर जिसका उसे करता है ! बहुत से लोग प्राइवेसी पालिसी पेज को बनाने के लिए हज़ारों रुपये भी खर्च के देते है but मैं जो आपको online privacy policy generator की चर्चा कर रहा हूँ वो बिल्क़ुल फ्री हैं ! और जिसका मुझको बहुत फ़ायदा मिला हैं और आज मैं उसी का
 personal exprience आपके लिए share करने वाला हूँ / उम्मीद करता हूँ इसका आपको जरूर benefit 
friends सबसे पहले आपकोchrome browser में ये वेबसाइट type करनी
 hai (www.privacypolicies.com) या फिर आप इस लाल रंग के बटन पर भी क्लिक करके भी
 सीधे इस वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे


  

और आपको यहाँ पर ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी जो नीचे screenshot में दे सकते हैं !

onlyhindigk.blogspot.in

यहाँ पर आपके सामने right side के कोने में से start here या login  पर क्लिक करके अपना अकाउंट
 बना लें  उसके बाद accout का एक email  आएगा जिसमें  आपको password  मिलेगा उसे आप कॉपी 
कर ले और लॉगिन करें  तो फिर आपके सामने एक और स्क्रीन खुल जाएगी !

how to start a blog and make money

जहाँ आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का url डालें और उसके नीचे वेबसाइट का टाइटल डाल  दें ! 
जैसे - यूआरएल - www.hindigrammar,xyz 
और टाइटल में  - only hindi gk 
 डालकर  next पर click कर दें और स्क्रीनशॉट को follow करते जाएँ और हाँ यदि  आपकी website की 
कोई और requirment उसी के हिसाब से कॉलम टिक करते जाने है जो 5 step आपको फॉलो करते जाने है
 सब का स्क्रीन शॉट में  यहाँ लगा रहा हूँ !

hindi grammar

यहाँ पर जैसी आपकी वेबसाइट है उसी के  हिसाब से टिक कर दें और next कर दें ! और अगली
 स्टेप पर आ जाओगे !

hindi grammar


इस data collection form में आपको जो - जो भी चाहिए आप वो सलेक्ट कर लें मैंने  अपने हिसाब से 
सेलेक्ट किया है आप अपनी मर्जी से कोई भी choose  कर लें !और नेक्स्ट दबाएं ! अगली स्टेप को नीचे 
की picture के हिसाब से चुन लें !
you are reading - hindigrammar.xyz

hindigrammar.xyz



यहाँ पर सब बड़े ध्यान से fill  करने के बाद अगली step में जायें !


hindigrammar.xyz

यहाँ पर आप उस email id को डाल दें जिससे अपने लॉगिन किया था ! क्योंकि उसी पर आपको आपकी website की privacy policy भेजी जाएगी और submit  कर दें ! उसके बाद आपको ऐसी स्क्रीन दिखाई
 देगी !

hindigrammar.xyz

 यहाँ पर आपको आपकी वेबसाइट के title के नाम से एक फाइल मिलेगी उस पर क्लिक करते ही आपकी privacy policy वाली खुल जाएगी अब आपको यहाँ पर आपको बहुत 3 - 4 ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आप 
अपने हिसाब से text  format  select कर सकते है लकिन मई आपको यहाँ पर एक सलाह दूंगा की 
आपको प्राइवेसी policy  वाले को ही चुने क्योकि ये थोड़ा प्रोफेशनल लगता है मैंने  भी यही लगाया हुआ
 है !
you are reading - hindigrammar.xyz

onlyhindigk.blogspot.in


अब आप इसको पूरा कॉपी करलें और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के deshboard  में जाये और जहाँ चाहें  वहां लगा दें !
दोस्तों आपको मेरी ये पोस्ट कैसे लगी ये आप हमें comment करके जरूर बताये ! और इससे आपकी जरा सी भी help हुई हो तो please  इसे अपने दोस्तों के साथ share  करना ना  भूलें !

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

हमें गेस्ट पोस्ट भेजने के लिए मेनूबार में गेस्ट पोस्ट नेब९नु पर जाये,

आपका आर्टिकल बिल्कुल orginal होना चाहिए
आर्टिकल कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए
translated आर्टिकल को पब्लिश नहीं किया जायेगा
किसी ऑनलाइन माध्यम से generated आर्टिकल को स्वीकार नहीं किया जायेगा

Top Post Ad

mmmm

Ads Area