खुद का एप्लिकेशन कैसे बनाए
दोस्तो आज की पोस्ट मे आप सबका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है / बैसे तो आपको पता चल ही गया होगा की आज हम की प्रकरण पर बात करने वाले है/ एक बात और मैं आपसे कहना चाहता हूँ की अगर आप असीमित पैसा कमाना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें / और अपना कीमती सुझाव भी मुझे कमेंट के माध्यम दे सकते है / दोस्तो यहा मे आपको बिना कोडिंग के android app create करना सिखाऊँगा /
आप पढ़ रहे है -hindigrammar.xyz पढ़ रहे हैं /
तो चलिये बढ़ते अपने टॉपिक की तरफ ---
एप्लिकेशन से पैसा कमाने के लिए किन - किन चीजों की जरूरत होगी
money making apps for android phones
दोस्तो सबसे पहले आपके पास एक adsense account होना चाहिए / इसके साथ ही आपके पास admob account भी होना चाहिए / फिर आपके पास एक ईमेल आईडी जरूरी होगी /
अब हम अपने अगले स्टेप की तरफ बढ़ते है /
स्टेप-1
सबसे पहले पहले आप ब्राउज़र को खोलें और सर्च बार मे टाइप करे - www.appsgeyser.com या फिर नीचे की लिंक पर क्लिक करे भी इस वैबसाइट पर जा सकते हैं / appsgeyser
यहाँ क्लिक करें
और अधिक जानकारी के लिए मेरे भाई के youtube channal पर वीडियो देख सकते हो जिसका लिंक नीचे है /
कृपया दोस्तो इस channal को subscribe करना ना भूलें
app create video link please click hare
इसके बाद आपके सामने ऐसा वेब पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीच इमेज मे देख सकते हो !
स्टेप-2
यहाँ आप अपनी ईमेल आईडी से साइन अप हो जाएंगे इसके बाद आपके सामने एक और नई विंडो खुल जाएगी
जो कुछ इस प्रकार से दिखेगी देखे इमेज 2 को
स्टेप-3
इसमे आपके सामने विंडो के सीधे ऊपर के कोने मे create app का ऑप्शन मिलेगा बिलकुल लॉगिन/के पास में इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नई विंडो खुलेगी / जहा से आप अपनी मनपसंद एप्लिकेशन की श्रेणी को सिलैक्ट करेंगे - उदाहरण -- ब्राउज़र, massenger, वैबसाइट, म्यूजिक , ब्लॉग और अन्य कई प्रकार के एप्लिकेशन सिलैक्ट कर सकते हैं / आप पढ़ रहे हैं - onlyhindigk.blogspot.in
जैसा की आप इस इमेज -3 मे देख सकते हैं /
अब आपको उसी श्रेणी [ categary ] पर क्लिक करना है / आपके सामने कुछ इस प्रकार की नई विंडो खुल जाएगी /
नोट- एप्लिकेशन की अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विंडो खुच अलग दिखाई दे सकती है इसलिए घबराएँ नहीं जो नियम बताए हों उनको पालन करते हुये अपना काम करें !
स्टेप-4
जैसा की आप इस इमेज -4 मे देख रहे हो की इसमें कुछ निर्देश हैं / उसके बाद अगला { NEXT } पर क्लिक कर दें / आप पढ़ रहे है onlyhindigk.blogspot.in आपके next पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से नई विंडो खुलेगी जो खुछ ऐसी देखेगी - इमेज - 5
दोस्तो जैसा की मीने आपको ऊपर बताया था ही अलग -अलग एप्लिकेशन के लिए विंडो अलग - अलग होगी तो मैंने जो जो श्रेणी सिलैक्ट की है वो ये है यहा आप अपने एप्लिकेशन नाम , और भी बहुत कुछ अपने हिसाब से भर दें और एप्लिकेशन का रंग , थीम , आदि /
फिर एप्लिकेशन का नाम भर दें / और सेव पर क्लिक कटे ही आपका एप्लिकेशन बन कर तैयार होजता है और आपके सामने खुच ऐसा दिखाई देता है रेखांकित स्थान मे देखें
देखे इमेज - 6
स्टेप-5
यहाँ आपको को अपना एप्लिकेशन पब्लिश करने से पहले उसे monitize कर ले अर्थात उसमें अपने admob के ads डाले उन ads से ही आपकी लाखों की कमाई होनी है / इसके लिए आपको सबसे पहले अपने admob account मे लॉगिन होना हे और वह पर आपको ad unit बनानी है और आपको वहाँ से आपको एक कोड मिलेगा उसे आप कॉपी कर ले और अपने app वाली विंडो जाके कोड को paste कर देना है और सेव कर देना हैं /
देखें इमेज - 7
एप्लिकेशन में ads को सेव करने के बाद आपको अंत मे पब्लिश पर क्लिक करना है जिसे आप चाहे तो प्ले स्टोर , या कहीं भी पब्लिश कर सकते हैं/ या आप खुद लिंक को सीधा लोगो को share कर सकते है /
अब आपका एप्लिकेशन पैसा कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है/ हमारी वैबसाइट को पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद /
अगली पोस्ट मे आपसे फिर मिलेंगे नयी पोस्ट के साथ -- please share and subscribe
hindigrammar.xyz
Post a Comment
0 Comments